ENG vs NZ Match Highlights: Mitchell, Neesham take NZ to T20 World Cup final | वनइंडिया हिंदी

2021-11-10 2



The first semi-final of the ICC Men's T20 World Cup was played between England and New Zealand today. The match was played at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi. New Zealand defeated England by 5 wickets to make it to the final. For New Zealand, Daryl Mitchell scored 72 not out and Devon Conway scored 46 runs. Chris Woakes and Liam Livingstone took 2-2 wickets for England. Earlier, batting first, England scored 166 runs for 4 wickets in 20 overs. For the team, Moeen Ali scored 51 not out and David Malan scored 42 more.



आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। ये मैच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिशेल ने नाबाद 72 रन और डेवोन कॉनवे ने 46 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स और लियाम लिविंगस्टोन ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट 166 रन बनाए। टीम की तरफ से मोईन अली ने सबसे ज्यादा नाबाद 51 रन और डेविड मलान ने 42 और बनाए।

#ENGvsNZ #T20WC2021 #MatchHighlights